भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता सोमवार 27 मई तक प्रभावित रहेगी। इसके बाद ही सरकार कोई नीतिगत फैसला ले सकेगी। कोई निर्णय लेने जरूरी है तो उसका प्रस्ताव आयोग को भेजना होगा। वहीं, चुनाव परिणाम अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग को भेज दिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि लोकसभा चुनाव की समस्त प्रक्रिया 27 मई तक पूरी की जानी है। इस दौरान आचार संहिता प्रभावी रहेगी। इस संबंध में यदि चुनाव आयोग कोई निर्देश देता है तो उसके मुताबिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं, चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राजपत्र में अधिसूचना के लिए चुनाव आयोग को निर्धारित प्रपत्र में भेज दिए गए हैं।
