पीएचई मंत्री ने दिया मुलताई आने का न्यौता
बैतूल। नि:शुल्क कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप में शिरकत करने बैतूल आये मेक्रोविजन एकेडमी के डायरेक्टर आनंद प्रकाश चौकसे ने शुक्रवार दोपहर को स्थानीय सर्किट हाऊस में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे से सौजन्य भेंट की। श्री चौकसे ने उनके द्वारा संचालित माइक्रोविजन एकेडमी एवं ऑल इज वैल हॉस्पीटल के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी पीएचई मंत्री श्री पांसे को दी। पीएचई मंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि उनके द्वारा मुलताई में बसंत इंटरनेशनल स्कूल का संचालन किया जाता है। केबीनेट मंत्री श्री पांसे ने प्रसिद्ध शिक्षाविद् आनंद चौकसे को मुलताई आने का न्यौता दिया। जिसे श्री चौकसे ने सहर्ष स्वीकार किया।
