भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे भाजपा संगठन चुनाव को लेकर भोपाल में संभागवार बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भोपाल संभाग एवं नर्मदापुरम संभाग जिले के सांसद, विधायक एवं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा संगठन चुनाव की बैठक में मंचासीन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री सुहास भगत एवं श्री हेमंत खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में भाजपा संगठन चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
