श्रीनगर। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां की सियासत लगातार गरमाई हुई है। कश्मीर के हालातों पर नजर रखने के लिए देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी कश्मीर पहुंचे हुए हैं। बुधवार को उन्होंने शोपियां में स्थानीय लोगों से चर्चा की थी और उनके बीच खाना खाया था। इस पर अब कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर हमला किया है।गुलाम नबी आजाद ने शोपियां में स्थानीय लोगों के बीच डोभाल की मौजूदगी का वीडियो वायरल होने के बाद निशाना साधते हुए कहा है कि ‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो।’
बता दें कि सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को दिया जाने वाला विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और राज्य पुनर्गठन विधयेक का कांग्रेस द्वारा विरोध किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल बुधवार को कश्मीर के शोपियां में पहुंचे थे। वायरल वीडियो में डोभाल आम लोगों से मिलते दिखाई दिए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां जनता से मुलाकात के दौरान उनके साथ भोजन भी किया था। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से भी मुलाकात की थी। सरकारी सूत्रों के अनुसार एनएसए अजीत डोभाल ने शोपियां का दौरा किया, जो कि उग्रवाद का केंद्र है। यहां पर बुरहान वानी आंदोलन हुआ था। यह क्षेत्र अब सामान्य और शांतिपूर्ण है।